फतेहाबाद: रोक के बावजूद नहर में नहाते युवक को पुलिस ने दबोचा, हुई कार्रवाई
फतेहाबाद। प्रतिबंध के बावजूद नहर में नहाते पकड़ा गया युवक।


फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रतिबंध के बावजूद नहर में नहाना एक युवक को काबू महंगा पड़ गया। महमड़ा पुलिस चौकी ने गांव बादलगढ़ निवासी युवक को मंगलवार को नहर में नहाते रंगे हाथ पकड़ा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। बता दें कि जनसुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलेभर की नहरों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों में नहाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह कदम लगातार हो रहे जलजनित हादसों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी में यह स्पष्ट किया गया है कि नहरों या तालाबों में नहाना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 223ए के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध भी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में धारा 163 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में थाना सदर रतिया की अधीनस्थ पुलिस चौकी महमड़ा द्वारा कार्रवाई करते हुए नवनीत सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी बादलगढ़ को नहर में नहाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस के अलग-अलग धाराओं तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से नागरिकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून का उल्लंघन किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं है, बल्कि जनजीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा