बलरामपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित
कलेक्टर।


बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन, जन शिकायत, जनदर्शन, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर कटारा ने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर होने वाली विभिन्न आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें विविध कार्यक्रम करते हुए विभागवार 25 वर्षों की उपलब्धियां साझा की जाएंगी। कलेक्टर ने सभी विभाग अधिकारियों को समय पर कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने ई-ऑफिस क्रियान्वयन के संबंध में शासकीय कार्यों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी फाईले ई-ऑफिस के माध्यम से ही अग्रेषित करें। इससे प्रशासनिक कार्यों में गति के साथ पार्दशिता भी सुनिश्चित होगी।

कलेक्टर कटारा ने जिले में 6 अगस्त को आयोजित होने वाली पालक-शिक्षक मेगा बैठक की जानकारी लेते हुए कहा कि, पालक-शिक्षक बैठक केवल औपचारिकता ना हो। बैठक में पालकों को छात्रों के शैक्षणिक विकास, बच्चों की उपस्थिति परीक्षा परिणामों से अवश्य अवगत कराएं। साथ ही बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अभिभावकों के सक्रीय सहभागीता पर जोर दें, ताकि बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके।

कलेक्टर कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण, शहरी एवं पीएम जनमन योजना अंतर्गत जनजातिय क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र परिवारों को समय पर पक्का आवास उपलब्ध हो इसके लिए सभी प्राथमिकता के साथ नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए आपेक्षित प्रगति लाएं।

कलेक्टर कटारा ने आवास हितग्राहियों से सतत् संपर्क कर आवास में निर्माण में तेजी लाने प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए दुरस्थ एवं विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से व्यापक स्क्रीनिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी, डाइबिटीज, एनिमिया, हाईपरटेन्शन जैसे रोगों समय पर पहचान कर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शिविरों के माध्यम से जांच के साथ ही लोगों को मौसम अनुरूप होने वाले रोग, लक्षण, बचाव के बारे में भी जानकारी दें, जिससे वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस दौरान उन्होंने एनआरसी संचालन, आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने जन शिकायत, जनदर्शन, पीजी पोर्टल, कोषालयीन प्रकरणों, समय-सीमा के प्रकरण, राजस्व के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिक सीधे प्रशासन तक अपनी समस्याएं पहुंचाते है। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से शीध्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस.लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कोषालय अधिकारी डी.पी. सोनी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय