Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 05 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक समारोहों के साथ अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्तीकरण की वर्षगांठ मनाई। शहरों से लेकर सीमावर्ती गांवों तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने अखनूर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्तीकरण से जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को संवैधानिक एकता, समान अधिकार और सम्मान मिला है। यह दिन हमें हमारी सामूहिक उपलब्धि की याद दिलाता है जिसके कारण जम्मू-कश्मीर के उपेक्षित और उत्पीड़ित समुदायों का कल्याण हुआ। सत शर्मा के साथ डीडीसी अध्यक्ष भारत भूषण, विधायक मोहन लाल भगत, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी बृजेश्वर राणा और जिला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा व अन्य मौजूद थे।
अशोक कौल ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्प्रभावी करने के ऐतिहासिक कदम ने जम्मू-कश्मीर में विकास और शासन की एक नई शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही है और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब निर्बाध रूप से मिल रहा है।
सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और एक नए जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र भर में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लिया, जिनमें जनता की भारी भागीदारी देखी गई। दिन भर चले इस समारोह में भाजपा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की बढ़ती एकता, प्रगति और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह