विश्व स्तनपान सप्ताह : रैली निकालकर स्तनपान को लेकर किया जागरूक
jodhpur


जोधपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। विश्व स्तनपान सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को स्तनपान जागरूकता रैली निकाली गई।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. फतेह सिंह भाटी, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना, सीएमएचओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत, विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोरा, नर्सिंग कॉलेज प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल, नर्सिंग अधीक्षक रुकमनी रावल, आरएनए अध्यक्ष विजेंद्र मेड़तिया, वरिष्ठ शिशु चिकित्सक डॉ. संदीप चौधरी एवं डॉ. रघुनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुुभारम्भ किया। रैली महात्मा गांधी परिसर से शुरू होकर उम्मेद अस्पताल परिसर तक पहुंची।

रैली के दौरान स्तनपान जागरूकता पर नारे लगाकर जन जागरूकता फैलाई गई। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ बीएस जोधा ने रैली को सम्बोधित करते हुए सभी को स्तनपान सप्ताह की बधाई दी एवं स्तनपान को अमृतपान बताया। डॉ. फ़तेह सिंह भाटी, डॉ. मोहन मकवाना एवं डॉ. राकेश जोरा ने भी नर्सिंग प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। स्तनपान जागरूकता रैली में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं नर्सिंग छात्राओ ने बढ़चढ़ कर के भाग लिया। अन्य कार्यक्रमों में उम्मेद अस्पताल जोधपुर के ऑडिटोरियम में, नर्सिंग छात्राओ के द्वारा नुकड़ नाटक कर स्तनपान से जुडी भ्रांतियों को दूर कर स्तनपान की महत्ता को समझाया। अंत में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आवासीय चिकित्सकों के लिए स्तनपान प्रश्नोत्तरी रखी गई। संचालन डॉ. श्यामा चौधरी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश