Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 5 अगस्त (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलगाम के तत्वावधान में आज डाक बंगला कुलगाम में दिव्यांगजनों के अधिकारों पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को उनके कानूनी, नागरिक और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलगाम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एजाज़ अहमद खान मुख्य अतिथि रहे। अपने संबोधन में उन्होंने दिव्यांगजनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए उपलब्ध संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला और समाज के हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, सिविल सोसाइटी के सदस्य, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी,और अधिवक्ता शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव फोज़िया पॉल ने विभिन्न कानूनों के तहत दिव्यांगजनों को मिलने वाले कानूनी अधिकारों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर ने हितधारकों और लाभार्थियों के बीच संवाद का मंच भी प्रदान किया, ताकि दिव्यांगजनों को न्याय और कल्याण सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता