औरैया के शिवम महाराज को मिलेगा सार्क गौरव सम्मान
फोटो - शिवम महाराज


औरैया, 05 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के प्रतिष्ठित संत महामंडलेश्वर पीतांबेश्वर सरकार शिवम महाराज को ‘सार्क गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें सनातन संस्कृति, वेद-अध्यात्म प्रचार, संस्कृति संरक्षण, गौ सेवा, युवा मार्गदर्शन एवं वैश्विक शांति के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।

शिवम महाराज ने मंगलवार काे बताया कि उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा द्वारा आगामी 24 अगस्त को काठमांडू में आयोजित एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा। बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद द्वारा उन्हें ‘श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर’ की उपाधि से विभूषित किया जा चुका है। शिवम महाराज का आश्रम ‘बिट्ठल आश्रम’ इटावा जिले के टिक्सी मंदिर में स्थित है, जो अब श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार