Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू ने अपने कैंपस को सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक बनाए रखने के निरंतर प्रयासों के तहत आज एक एंटी-रैगिंग शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने की। उनके साथ एंटी-रैगिंग समिति के संयोजक डॉ. एम. एस. सैनी, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के एसोसिएट डीन, डॉ. अशाक हुसैन, समिति के अन्य सदस्य, शिक्षकगण, छात्र और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत डॉ. गुप्ता के औपचारिक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने रैगिंग के प्रति कॉलेज की शून्य सहिष्णुता नीति को स्पष्ट रूप से दोहराया। उन्होंने विशेष रूप से प्रथम वर्ष के छात्रों के कल्याण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि रैगिंग में लिप्त किसी भी छात्र को बिना किसी पुनर्विचार के तत्काल निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने मिलकर एंटी-रैगिंग शपथ ली, जिसमें छात्रों ने किसी भी प्रकार की रैगिंग में भाग न लेने और न ही उसे बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस शपथ के माध्यम से उन्होंने गरिमा, समानता और पारस्परिक सम्मान जैसे मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कॉलेज की एंटी-रैगिंग समिति पहले से ही जागरूकता अभियानों, व्यक्तिगत काउंसलिंग और विधिक सत्रों के माध्यम से छात्रों को रैगिंग के गंभीर परिणामों के प्रति संवेदनशील बना रही है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में जागरूकता पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं, ताकि सभी छात्र रैगिंग की गंभीरता और उसके प्रभाव को समझ सकें। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने कॉलेज के कठोर रुख और पूर्व-रक्षात्मक उपायों की सराहना की और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर संतोष जताया। छात्रों ने भी पूर्ण समर्थन जताते हुए एक सम्मानजनक और समावेशी शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा