Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 5 अगस्त (हि.स.) ।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर शुरू हुई राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ को पहले दो दिनों में ही बड़ी सफलता मिली है। शनिवार और सोमवार को पूरे पश्चिम बंगाल में 1,200 से अधिक शिविर आयोजित हुए, जिनमें करीब 4.50 लाख लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं दर्ज कराई। यह जानकारी राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
यह सेवा दो अगस्त से राज्यभर के विभिन्न वार्डों में शुरू हुई है। नवान्न सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को ही 590 शिविर आयोजित हुए, जिनमें 2.51 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। इन शिविरों में नागरिकों ने सड़क मरम्मत, नालियों की सफाई, बाजार में शौचालय निर्माण, स्थानीय स्कूलों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने और शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति जैसी मांगें रखीं। कई लोगों ने अपने इलाके का नक्शा तक बनवाकर सड़क मरम्मत की प्राथमिकता बताई।
कई शिविरों में स्वयंसेवी संगठनों ने भी सहयोग किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत हल की जा सकने वाली छोटी समस्याओं का समाधान किया, जबकि बाकी मुद्दों को रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हर बूथ के लिए 10 लाख रुपये तक की परियोजनाओं को इन शिविरों में स्वीकृति दी जाएगी।
कोलकाता में शिविरों के आयोजन को लेकर शुरुआत में विवाद भी हुआ। पहले चरण में हर वार्ड में दो शिविर रखने के फैसले पर कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताई, खासकर बड़े वार्डों के मामले में। इस पर मेयर फिरहाद हकीम ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निर्देश दिया कि कोलकाता में दो बूथ पर एक शिविर लगाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त धवल जैन ने कहा कि यह निर्णय नागरिक हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित पार्षद और निगम के डिप्टी मैनेजर मिलकर लेंगे।
सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ शिविर होंगे, इसके बाद ‘द्वारे सरकार’ शिविर लगेंगे। इनका संचालन संबंधित बूथ के निष्पक्ष नागरिक करेंगे और सिविल इंजीनियरिंग, नालियों, सड़कों, जल आपूर्ति और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर