Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनंतनाग, 5 अगस्त (हि.स.)। अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने मंगलवार को अनंतनाग के सीर हमदान स्थित पूर्व आयुक्त सचिव स्वर्गीय जी.ए. पीर के आवास पर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
बुखारी ने जी.ए. पीर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की और एक प्रतिष्ठित नौकरशाह के रूप में पीर के योगदान को स्वीकार किया।
बुखारी के साथ अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी थे जिनमें उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर, वरिष्ठ नेता मोहम्मद रफ़ी और अन्य लोगों में मजीद पद्दर, हिलाल शाह, मुंतज़िर मोहिदीन और मुफ़्ती सरवर शामिल थे।
आने वाले प्रतिनिधिमंडल ने दुख की इस घड़ी में परिवार को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि जी.ए. पीर को जम्मू-कश्मीर के प्रति उनकी सेवाओं के लिए याद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता