रांची बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि*


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पश्चिम सिंहभूम, 5 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन को लेकर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के परिसर में अधिवक्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा के दौरान अधिवक्ताओ ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और झारखंड राज्य की स्थापना में उनके योगदान को याद किया।

शोक सभा के दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू और अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि गुरुजी हमारे राज्य के पथ प्रदर्शक थे। झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

शोक सभा में अधिवक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, सतीश चंद्र महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज़, किशोर महतो, गौरांग महतो, सरफराज खान, आशीष सिन्हा, सत्यव्रत ज्योतिषी, अरुण प्रजापति, नीमचंद राम सहित कई उन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक