Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 5 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा नीति आयोग के सहयोग से कला भवन-सह-प्रेक्षा गृह में “स्वदेशी को बढ़ावा” अभियान के अंतर्गत आकांक्षा हाट मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार, उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री सहित कई वरीय पदाधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग के निर्देश पर किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया ने मेले में अपनी भागीदारी निभाई। बच्चों द्वारा तैयार की गई चित्रकला, हस्तकला, विज्ञान प्रदर्शनी, स्वयं द्वारा ली गई तस्वीरों की प्रदर्शनी, बाल पत्रिका, कहानियाँ और कविताएँ आकर्षण का केंद्र रहीं। लिप्पन कला, जूट और नारियल से बनी घरेलू वस्तुएँ, क्विलिंग कला और छोटे-छोटे खिलौनों ने लोगों का ध्यान खींचा। विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों ने रोबोटिक परियोजनाएँ और कोडिंग आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि माननीय मंत्री, जिलाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों ने किलकारी के स्टॉल का भ्रमण किया और बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि किलकारी न केवल बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को निखार रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मार्गदर्शन दे रहा है।
मंत्री लेशी सिंह ने किलकारी द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों, पुस्तकों व चित्रों की खरीद भी की और बच्चों के कार्यों को बिहार का भविष्य बताते हुए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह