Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भिंड, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र स्थित बिलौनी गांव में मंगलवार सुबह 18 वर्षीय युवक सुधीर तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब सुधीर अपने घर के कमरे में सो रहा था। बदमाशों ने खिड़की से गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही एंडोरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक सुधीर तोमर, उम्मेद तोमर का बेटा था और गांव का ही निवासी था। गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। हमलावर वारदात के बाद भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जसवंत जाटव पक्ष के साथ मृतक के परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही थी। पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।
पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और हालात को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मामले की
जांच जारी है। एंडोरी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया फरियादी पक्ष की निशानदेही पर जसवंत जाटव, उसके दामाद समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Anil Sharma