शोपियां के डेगाम स्थित ऐतिहासिक कृपाल मोर्चन मंदिर में कश्मीरी पंडित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
शोपियां के डेगाम स्थित ऐतिहासिक कृपाल मोर्चन मंदिर में कश्मीरी पंडित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी


जम्मू,, 5 अगस्त (हि.स.)। शोपियां जिले के डेगाम में स्थित ऐतिहासिक कृपाल मोर्चन मंदिर में सोमवार को कश्मीरी पंडित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस मंदिर में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

पूजा-पाठ और धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और सौहार्द की प्रार्थना की। इस आयोजन ने कश्मीरी पंडित समुदाय के अपने पैतृक धार्मिक स्थलों से गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को एक बार फिर उजागर किया।

स्थानीय निवासियों ने श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे यह अवसर और भी यादगार और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता