Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 5 अगस्त (हि.स.)। नरवाना स्थित मोरपत्ति में दरवाजा के सामने मंगलवार दोपहर को हवाई फायर से हडकंप मच गया। फायर की सूचना मिलते ही शहर थाना नरवाना तथा सीआईए प्रभारी पुलिस बल के साथ मौक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस छानबीन में सामने आया कि हवाई फायर मोरपत्ति निवासी मोहित उर्फ नन्हा ने किया है। जो फायर करने के बाद फरार हो गया।
मोहित के खिलाफ गत अक्टूबर माह में भी जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। लगभग एक माह पहले वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ में जुटी है। नरवाना मोरपत्ति के दरवाजा के सामने मंगलवार दोपहर को एक युवक मौजूद था। तभी उसने असलहा से हवाई फायर कर दी। गोली चलने की आवाज दूर तक गई। जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गोली की सूचना मिलते ही शहर थाना नरवाना पुलिस तथा सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फूटेज को खंगालने में जुटी है। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना नरवाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। फायर करने वाले युवक की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा