जम्मू-कश्मीर में 14 आईएएस,जेकेएएस अधिकारियों में से 4 डीसी का तबादला
जम्मू-कश्मीर में 14 आईएएस,जेकेएएस अधिकारियों में से 4 डीसी का तबादला


श्रीनगर, 5 अगस्त (हि.स.)। सरकार द्वारा मंगलवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किए गए 10 आईएएस और चार जेकेएएस अधिकारियों में से चार उपायुक्त भी शामिल हैं। नवीन एस एल, आईएएस (एजीएमयूटी:2012) सरकार के सचिव परिवहन विभाग को स्थानांतरित कर सरकार के सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है साथ ही आयुक्त नागरिक उड्डयन के अतिरिक्त प्रभार के साथ डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी, आईएएस (एजीएमयूटी:2009) को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग में नियुक्ति के आदेश की प्रतीक्षा कर रही अवनी लवासा आईएएस (एजीएमयूटी:2013) को सरकार के परिवहन विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईएएस (एजीएमयूटी:2013) अंशुल गर्ग को स्थानांतरित कर कश्मीर के मंडलायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

विकास कुंडल आईएएस (एजीएमयूटी:2013) उपायुक्त पुंछ को स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है। गुरपाल सिंह आईएएस (एजीएमयूटी:2014) निदेशक, समाज कल्याण, जम्मू को स्थानांतरित कर जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

सचिन कुमार वैश्य आईएएस (एजीएमयूटी:2015) उपायुक्त जम्मू को स्थानांतरित कर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस (एजीएमयूटी:2015) अनिल बंका को सरकार के विशेष सचिव वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।

जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रीकांत बालासाहेब सुसे आईएएस (एजीएमयूटी:2016) का तबादला कर उन्हें कुपवाड़ा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास आईएएस (एजीएमयूटी 2016) का तबादला कर उन्हें जम्मू का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। आयुषी सूदन आईएएस (एजीएमयूटी 2017) डिप्टी कमिश्नर कुपवाड़ा को स्थानांतरित कर डिप्टी कमिश्नर सांबा नियुक्त किया गया है।

मंज़ूर अहमद कादरी जेकेएएस, उपायुक्त बांदीपोरा, का तबादला कर दिया गया है और वह सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के अगले आदेश का इंतजार करेंगे। जेकेएएस अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड इंदु कंवल को स्थानांतरित कर बांदीपुरा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। श्रम एवं रोजगार विभाग के विशेष सचिव जेकेएएस अशोक कुमार शर्मा को स्थानांतरित कर पुंछ का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। सांबा के उपायुक्त जेकेएएस राजेश शर्मा को स्थानांतरित कर कठुआ का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता