Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 04 अगस्त (हि. स.)। संसद के मानसून सत्र के बीच तृणमूल कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और संगठित स्वरूप देने की तैयारी में है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार शाम को पार्टी के सांसदों के साथ एक अहम वर्चुअल बैठक करेंगी। इस बैठक में संसद में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पार्टी की ओर से रविवार रात जारी एक बयान के अनुसार, यह बैठक सोमवार शाम 4:30 बजे शुरू होगी और लगभग एक घंटे तक चलेगी। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांसदों को इस बात के निर्देश देंगी कि संसद के भीतर किस तरह से विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेन्सिव रिवीजन – एसआईआर) और भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया जाए।
इसी बीच यह भी तय हुआ है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी आगामी सात अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन 'इंडी' की बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बैठक आठ अगस्त को निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित विपक्षी प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई है।
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अभिषेक बनर्जी अन्य विपक्षी दलों के बीच भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी मज़दूरों के कथित उत्पीड़न के मुद्दे पर सहमति बनाने की कोशिश भी करेंगे।
बैठक में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि संसद के भीतर एसआईआर जैसे मुद्दे को किस हद तक उठाया जा सकेगा, क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि फिलहाल इस विषय पर संसद में चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है।
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ था और यह 21 अगस्त तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर