मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी का पुलिस अधिकारी पर तीखा हमला, लगाए कई आरोप
पश्चिम बंगाल के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी


कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने मंतेश्वर थाना प्रभारी पर कड़ा हमला बोला है और उन पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में देर रात घरों पर छापेमारी करने का आरोप लगाया है।

मंत्री ने दावा किया, पुलिस अधिकारी आधी रात को डंडे से दरवाज़े खटखटाते हैं और घरों की महिलाओं से उनके पति या पिता के बारे में पूछकर उन्हें डराते हैं। उन्होंने अधिकारी के व्यवहार की तुलना किसी गुंडे से की। ....

यह टिप्पणी सतगछिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की गई, जहां मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर अधिकारी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करना जारी रखते हैं तो थाने का घेराव किया जा सकता है। इस विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है, खासकर इसलिए क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पास पुलिस विभाग भी है। ज़िला पुलिस की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय