Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बर्धमान, 04 अगस्त (हि.स.) सोमवार दोपहर एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में करीब 35 लोग घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 1:45 बजे जब बस नवद्वीप की ओर जा रही थी यह घटना बर्धमान जिले के देवानदिघी थाना अंतर्गत कूर्मुन इलाके में हुआ है। हादसे में बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बर्धमान-नवद्वीप रूट की थी और बारिश के कारण भीगी हुई सड़क पर फिसलन के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस जोरदार आवाज के साथ पहले एक इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर पलट गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां 65 वर्षीय सुबोध कुमार मंडल की मौत हो गई। वे नदनघाट थाना क्षेत्र के निवासी थे और अपनी पत्नी के साथ दांत का इलाज कराने बर्धमान आए थे। हादसे में उनकी पत्नी सुलेखा मंडल भी घायल हुई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस के एक घायल यात्री ने बताया है कि हमने कई बार ड्राइवर से कहा था कि इतनी तेज बस न चलाए, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हैं, लेकिन जब तक आम लोग खुद सतर्क नहीं होंगे, तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय