डानकुनी में ज्वेलरी दुकान में डकैती
डानकुनी में आभूषण दुकान में डकैती


हुगली, 4 अगस्त (हि.स.)। हुगली जिले के डानकुनी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में रविवार शाम डकैती की घटना घटी। जानकारी के अनुसार, एक बहुमंजिला इमारत के निचले तल्ले पर स्थित ज्वेलरी शोरूम में रविवार शाम कुछ युवक ग्राहक बनकर घुसे। इसके कुछ देर बाद कुछ और युवक दुकान के अंदर घुस आए और हथियार की नोंक पर लूटपाट शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार आरोपित हिंदी और बंगला दोनों भाषाओं में बातचीत कर रहे थे। सभी के हाथों में हथियार थे और उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

डकैतों ने बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण लूटे और फरार हो गए। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग और उससे सटे रास्तों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी क्षेत्र में भी ऐसी ही एक लूटपाट की घटना हुई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार डानकुनी और चंपाहाटी की घटनाओं के तार एक-दूसरे से जुड़े हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय