Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 अगस्त (हि.स.)। झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेवा, इदरी, बेलवादाग, बिरहू और चिरुहातु के ग्रामीणों के साथ बैठक कर रिम्स-2 के संबंध में विचार विमर्श किया।
बैठक में रिम्स- 2 और नॉलेज सिटी के लिए सरकार की ओर से अधिग्रहित जमीन के एवज में कुछ रैयतों के बकाये मुआवजे सहित अनय मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुदृदे पर ग्रामीणों ने जेएलकेएम पार्टी के साथ आने की बात कही। बताया गया कि जेएलकेएम पार्टी इसे लेकर लगातार सदस्यता सह जागरूकता अभियान चला रही है।
इसी दौरान मुरहू प्रखण्ड के गुरमी और कूड़ापूर्ति गांव और खूंटी प्रखण्ड के जिलिंगा गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया। बैठक में केंद्रीय महामंत्री मनीष साहू, जिला अध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी देवी, एसटी महिला अध्यक्ष रीना लाकड़ा, महासचिव विक्रम महतो, जिला संयोजक मुन्ना कुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक, उपाध्यक्ष पवन कुमार बजरंग साहू, विवेक महतो, महामंत्री विश्वकर्मा उरांव एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश टोपनो सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा