Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 अगस्त (हि.स.)। खूंटी के आरसी चर्च में रविवार को संत मोनिका का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से शुरू हुआ यह आयोजन दोपहर तक चला, जिसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य प्रार्थना सभा के दौरान बिशप विनय कंडुलना ने अपने संदेश में कहा कि विनम्रता का मतलब चुपचाप सब कुछ सह लेना नहीं है, बल्कि यह सचाई पर आधारित जीवन जीना है।
उन्होंने कहा कि विनम्रता हमें सच को पहचानने, उसे अपनाने और उसके लिए खड़ा होने की शक्ति देती है। बिशप ने संत मोनिका के जीवन को उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने प्रार्थना और विश्वास के बल पर अपने पति और पुत्र को भटकाव से निकालकर अच्छे रास्ते पर लाया। उन्होंने कहा कि विनम्रता हमें शैतान से स्वर्गदूत बना देती है, जबकि घमंड अच्छे लोगों को भी शैतान बना देता है। इस अवसर पर फादर बिसु, फादर अमृत, फादर महेंद्र, फादर जॉर्ज, फादर स्वर्ण, फादर अनूप, फादर निकोलस, फादर बेनेदिक्त, फादर सुमन और फादर बिमल, संत अन्ना और उर्सुलाइन की सभी धर्मबहनें मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा