Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 अगस्त (हि.स.)। बरेली जिले की आंवला तहसील स्थित लीलौर झील को पर्यटन स्थल के रूप में संवारने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने झील परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सौंदर्यीकरण के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि लोग त्योहार की छुट्टियों में यहां आकर आनंद ले सकें।
डीएम ने कहा कि झील परिसर में बच्चों के लिए पांच बोगी वाली टॉय ट्रेन, चिन्ड्रन पार्क, टिकट विंडो और गेस्ट हाउस का निर्माण समय पर पूरा कर लिया जाए। साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए हट भी तैयार कराई जाए, ताकि वे ठहर सकें। झील किनारे सड़कों पर इंटरलॉकिंग कार्य शीघ्र निपटाने के निर्देश भी दिए।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम ने गोताखोर और लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने झील की सुंदरता बढ़ाने के लिए आकर्षक प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाने पर भी जोर दिया। उन्होंने साफ कहा कि दीपावली से पहले लीलौर झील पूरी तरह सुसज्जित हो जानी चाहिए, ताकि यह बरेली का एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनकर उभरे।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार