Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहर में आयोजित तीन दिवसीय खेल आयोजनों का आज रविवार काे सफलता पूर्वक समापन हो गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पहले दिन मैराथन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन तेज चाल और कराटे प्रतियोगिता और तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में आयोजित समापन समारोह में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे थे, जिन्होंने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि वे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से फिट रहना एक निवेश है जो आपके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है और दीर्घकालिक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है, इसलिए हम सभी को खेल गतिविधियों को हमारे जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमें सिर्फ शारीरिक रूप से ही मजबूत नहीं बनाते, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाते हैं। इस दाैरान नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे