Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को विधानसभा टोहाना के गांव गाजूवाला के बूथ नंबर 229 पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सांसद बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हमेशा से हम सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और बूथ-बूथ पर कार्यकर्ताओं का यह जुड़ाव ही भारतीय जनता पार्टी की असली शक्ति और संगठन की मजबूती है।सांसद ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुने और अपने जीवन में आत्मसात करें। यह केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि देश की सामूहिक भावना और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे युवाओं, महिलाओं, खिलाड़ियाें, किसानों, व्यापारियों और सैनिकों के जज़्बे और उनके सम्मान का उल्लेख करते हैं। यह कार्यक्रम भारत की विविधता, सामाजिक मूल्यों और सामूहिक शक्ति का परिचायक है। सांसद बराला ने कहा कि मन की बात ने आज एक आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और लोगों के प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर स्थान देते हैं। यह कार्यक्रम हर नागरिक को समाज और देशहित में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा