बलरामपुर : छात्रा के साथ मारपीट के मामले में शिक्षिका निलंबित, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
बलरामपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के धमधमिया पारा प्राथमिक शाला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवीं की छात्रा से मारपीट करने वाली शिक्षिका पर आखिरकार विभागीय कार्रवाई हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले को गंभीरता से लेते
आदेश जारी।


छात्रा के साथ मारपीट के मामले में शिक्षिका निलंबित, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल


बलरामपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के धमधमिया पारा प्राथमिक शाला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवीं की छात्रा से मारपीट करने वाली शिक्षिका पर आखिरकार विभागीय कार्रवाई हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका द्वारा की गई मारपीट से छात्रा के घुटने में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने घायल छात्रा को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल है।

डीईओ कार्यालय से मामले में गंभीरता दिखाते हुए संबंधित शिक्षिका को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय शंकरगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया है। इस दौरान शिक्षिका को जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्र होगी।

अभिभावकों का कहना है कि, स्कूलों में बच्चों के साथ हिंसात्मक व्यवहार किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय