'पुरुष आयोग' के गठन की मांग को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;} पूर्वी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा थाना चौक पर रविवार को मानवाधिकार सुरक्षा
पुरुष आयोग गठन की मांग को लेकर बागबेड़ा में हस्ताक्षर अभियान


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

पूर्वी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा थाना चौक पर रविवार को मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण और ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान संगठन ने राज्य सरकार से 'पुरुष आयोग' के गठन की मांग उठाई।

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए 'महिला आयोग' का गठन किया है, लेकिन कुछ मामलों में महिलाओं की ओर से अधिकारों का दुरुपयोग भी हो रहा है। ऐसे हालात में निर्दोष पुरुषों को गलत मामलों में फंसाया जाता है। लेकिन 'पुरुष आयोग' का गठन होने से जहां पीड़ित पुरुषों को संरक्षण नहीं मिलेगा, वहीं निर्दोष और पीड़ित पुरुषों को न्याय दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

संगठन के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत में 300 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया। समिति का यह अभियान पूरे जमशेदपुर में चलाया जाएगा और सरकार से औपचारिक रूप से 'पुरुष आयोग' गठन की मांग की जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने की। कार्यक्रम में मनोज तिवारी, राजकुमार पांडे, विमलेश उपाध्याय, टुनटुन त्रिपाठी, विनोद राम, अशोक प्रजापति, लखन कुमार, धर्मेंद्र चौहान, मुकेश कुमार, संजय रजक, राजेश तिवारी, रोशन सिंह सहित संगठन के कई अन्य पदादिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक