Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के मांदर में हाल ही में आई बाढ़ के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। सोमवार और मंगलवार को हुई भारी बारिश से नदी-नालों में उफान आने से बस्तियों में नुकसान हुआ था, लेकिन अब पानी उतर चुका है और लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके साथ ही मांदर बाढ़ पीड़िताें के सहायता के लिए लाेग सामने आ रहेे हैं। आज रविवार काे सेन परिवार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए 60 नग बर्तन सेट, 100 कंबल, 100 बेडशीट एवं अनिता राज मैडम द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष बस्तर रेडक्रास सोसाइटी हरीश एस को 11 हजार रुपये एवं 10 नग कंबल बाढ़ पीड़ितों के लिए रेडक्राॅस के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिला प्रशासन ने सेन परिवार एवं अनिता राज मैडम का आभार व्यक्त किया है।
जिला प्रशासन द्वारा मांदर क्षेत्र में पांच राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 250 से ज्यादा प्रभावित ग्रामीणों को भोजन, चाय-नाश्ता और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही राशन और जरूरी सामग्री देकर प्रभावित परिवार स्वयं भोजन तैयार कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी जरूरतमंद परिवारों को कंबल, चादर, कपड़े और बच्चों के वस्त्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। राहत शिविरों में चिकित्सा जांच की उचित व्यवस्था की गई है। बच्चों की स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लाइन मरम्मत कार्य भी तेजी से किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे