Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 हिसार रोड पर स्थित गांव खाराखेड़ी में बरसात एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। बारिश के कारण यहां एक मकान की छत गिर गई और उसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक दो बेटियों का पिता था। उसकी पत्नी गर्भवती है। वह घटना के समय मायके गई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव खाराखेड़ी निवासी 27 वर्षीय सोनू मजदूरी करता था। रात को वह खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था। मकान की छत कच्ची थी। सुबह बारिश आने के बाद दीवार दरक गई। इससे कच्ची छत नीचे आ गिरी। छत के नीचे दबने से सोनू की मौत हो गई। उसकी गर्भवती पत्नी पूजा दोनों बेटियों के साथ मायके गई हुई थी। सोनू व पूजा की दो बेटियां हैं, जिनमें एक तीन साल की जबकि दूसरी डेढ़ साल की है। ग्रामीणों के अनुसार, सोनू के पिता वजीर सिंह का काफी साल पहले निधन हो चुका है। उसकी मां व छोटा भाई घोलू कुछ ही दूरी पर बने मकान में अलग रहते हैं। सोनू पहले किराए पर गाड़ी भी चलाता था। मगर इन दिनों मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस घटना से दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा