Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने युवाओं के साथ जनसंवाद कर तेजस्वी प्रसाद के भावी योजनाओं की जानकारी दी।फारबिसगंज के तिरसकुंड और रमई पंचायत के सैकड़ों युवाओं संग समौल में बैठक आयोजित कर राजद नेता मंडल अविनाश आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा हैं जो बिहार को युवा,सशक्त,उन्नत और विकसित बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को बीस साल से बिहार की जनता की याद नहीं आई।हताश होकर चुनाव पूर्व चुनावी घोषणा का अंबार लगा रहे है।अब बिहार का शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी नहीं मिल रहीं,रोजगार की तलाश में युवाओं का पलायन नहीं रुक रहा,किसान हित में स्थानीय फसल के आधार पर उद्योग नहीं लग रहे,प्रशासनिक व्यवस्था भ्रष्ट और घूसखोरी बढ़ गई है।फारबिसगंज की स्वास्थ व्यवस्था खस्ताहाल हालत में है।बीस वर्षों से बिहार की सत्ता में बैठी,अचेतावस्था में जा चुकी है।यह सरकार बिहार की आम जनता की सुधि नहीं ले पा रही है।बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद युवाओं को रोजगार देना चाहती है,पलायन रोकना चाहती है,उद्योग लगाना चाहती है,हर चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है।
राजद नेता मंडल अविनाश आनंद फारबिसगंज विधानसभा में लगातार जनसंपर्क और जनसंवाद कर तेजस्वी प्रसाद के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जब बिहार में राजद की सरकार बनेगी तो सभी मां बहनों को 25 सौ रुपये की राशि प्रतिमाह दी जायेगी,जिससे उनका आर्थिक स्वावलंबन और समृद्धि बढ़ेगी।समाजिक सुरक्षा पेंशन-वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,और दिव्यांगजन पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500,सभी घरों में 200 यूनिट बिजली मुफ्त,500 रुपये में गैस सिलेंडर,बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार,अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ व्यवस्था दी जायेगी और बिहार में उद्योग लगाकर रोजगार सृजन कर पलायन को रोका जायेगा।
राजद नेता अविनाश मंडल फारबिसगंज विधानसभा के कई गांव में आमजनों से संवाद कर बिहार में सत्ता परिवर्तन और युवा सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं।उन्होंने अपील की कि सभी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन कर बिहार में तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में युवा सरकार बनाने में अपना योगदान दे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर