रायपुर प्रेस क्लब में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी 3 सितंबर से
-वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्व. विनय शर्मा की स्मृति में आयोजन
रायपुर प्रेस क्लब


रायपुर, 31 अगस्‍त (हि.स.)। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वर्गीय विनय शर्मा की स्मृति में तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 से 5 सितंबर 2025 तक प्रेस क्लब परिसर में होगा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 सितंबर को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव गोकुल सोनी करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक हर्ष पांडेय उपस्थित रहेंगे।

इस वर्ष फोटोग्राफी प्रतियोगिता चार कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। इसमें 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर और ड्रोन फोटोग्राफी (विशेष कैटेगरी) शामिल है। प्रतियोगिता में मीडिया जगत से जुड़े कुल 31 फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं। ड्रोन से खींची गई तस्वीरें पहली बार प्रतियोगिता में शामिल की गई हैं। इसके साथ ही स्व. विनय शर्मा द्वारा खींची गई चुनिंदा तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने बताया कि, प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक रहेगा। यह प्रदर्शनी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी खुली रहेगी। श्री ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन न केवल फोटोग्राफरों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि शहरवासियों को छत्तीसगढ़ की धरोहर, प्रकृति और राज्य के बदलते स्वरूप को कैमरे की नजर से देखने का अवसर मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर