बारिश ने बिगाड़ा दंगल का मिजाज महज 11 कुश्तियां हो पाई संपन्न
हमीरपुर, 31 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरीला क्षेत्र के पतखुरी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को भादों की अष्टमी क़ो समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय वार्षिक मेला व दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभार
बारिश ने बिगाड़ा दंगल का मिजाजए महज 11 कुश्तियां हो पाई संपन्न


हमीरपुर, 31 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरीला क्षेत्र के पतखुरी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को भादों की अष्टमी क़ो समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय वार्षिक मेला व दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ पूर्व विधायक व मंत्री ध्रुराम लोधी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल में दूरदराज सें आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मन मोहा।

दंगल में पहलवान विनय धौहल ने निर्मल दतिया क़ो पटकनी दी। धर्मेंद्र अकौना ने दीपू झांसी क़ो चित्त किया। विक्रम बांदा और राजू मसगांव की कुश्ती बराबरी पर छूटी। धर्मेंद्र मसगांव और राहुल उन्नाव की कुश्ती रोचक रही और अंत में धर्मेंद्र ने राहुल को शिकस्त दी। इस तरह कुल गयारह कुश्तियां संपन्न हो पाई और अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के बाद दंगल को बंद करना पड़ा और मेला में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह दुकानदारों ने अपने सामान को वारिश से भीगने से बचाया। फ़िलहाल मेला व दंगल समिति द्वारा जिन दूरदराज से आए ऐसे पहलवान जिनकी वारिश के कारण कुश्ती संपन्न नहीं हो पाई। उन्हें किराया भाड़ा के रूप में खर्चा देकर उनका सम्मान रखा। दंगल में रेफरी की भूमिका घनश्याम श्रीवास व हबीब द्वारा निभायी गयी। संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर अनुरागी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक राजपूत व डालचंद्र राजपूत, वरिष्ठ सहयोगी जयसिंह मुखिया, राजेश विश्वकर्मा,राकेश पालीवाल,रामसिंह राजपूत, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व दूर दराज के गांवों से आए दर्शक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा