प्रयागराज: दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत
प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को कंधईपुर घाट पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहे कि किशोर की डूबकर मौत हो गई। जबकि उसके चार दोस्त किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गए। सूचना पर पह
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को कंधईपुर घाट पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहे कि किशोर की डूबकर मौत हो गई। जबकि उसके चार दोस्त किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों के सहयोग से किशाेर का शव खोज निकाला। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर निवासी शेख अयाज (17) पुत्र रियाज अहमद रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ कंधईपुर घाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने गया था। जहां पांचाें नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चार साथी किसी तरह बच गए, लेकिन शेख अयाज पानी में डूब गया। शाेर सुनकर आस पास के नाविक पहुंचे और जानकारी पर पुलिस भी आ गई। नदी में डूबे किशाेर के शव काे नाविकाें ने खाेज निकला। पुलिस ने परिजनाें काे घटना की जानकारी देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल