पीएम मोदी के चीन दौरे से शहीदों की कुर्बानी का हुआ अपमान : टीएस सिंहदेव
अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव


रायपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर कड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि आज भी देश गलवान घाटी की उस घटना को भूला नहीं है, जब चीन की करतूतों के कारण भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए थे।

सिंहदेव ने कहा क‍ि उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि शहीदों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा, लेकिन आज वही प्रधानमंत्री चीन जाकर राष्ट्रपति जिनपिंग से मुस्कुराते हुए हाथ मिला रहे हैं। यह केवल हाथ मिलाना नहीं, बल्कि शहीदों की कुर्बानी का अपमान है।

सिंहदेव ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा और उन्हें लगातार पल-पल की जानकारी देता रहा। ऐसे समय में देश उम्मीद करता था कि प्रधानमंत्री दुश्मन का असली चेहरा दुनिया के सामने लाएंगे। लेकिन हुआ इसके विपरीत मोदी चीन के राष्ट्रपति से मैत्रीपूर्ण मुलाकात करते नज़र आए।

उन्‍होंने कहा क‍ि देश पूछ रहा है क‍ि क्या जवानों का लहू इतना सस्ता है? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री ने शहीदों के बलिदान को क्यों भुला दिया। देश पूछ रहा है कि क्या हमारे जवानों का लहू इतना सस्ता है कि उसे भुलाकर चीन से दोस्ती दिखाई जाए?

सिंहदेव ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है, यह आने वाले समय में देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल