Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 अगस्त (हि.स.) । सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने और मृत्युदर में कमी लाने के लिए बरेली पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शासन के निर्देश पर 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले में ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल के निर्देशन में चलने वाले इस अभियान के लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनसे अपील की गई है कि वे निर्धारित प्रारूप और आकार के स्पष्ट बैनर और होर्डिंग पेट्रोल पंपों पर लगाएं। साथ ही बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल न दें।
अभियान की निगरानी और सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पेट्रोल पंपों पर और आसपास यातायात पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने कहा, “जनपद में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को रोकना हमारी प्राथमिकता है। दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य है। नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। आमजन से भी अपील है कि सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें।”
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार