Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में पहली बार आयोजित डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 28 अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी शामिल थे। आमंत्रण आधारित यह प्रतियोगिता 30 मिनट और 5 सेकंड इंक्रीमेंट फॉर्मेट पर पाँच चक्रों में खेली गई।
समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य नितिन प्रकाश, डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक दीपेंद्र प्रसाद साहू, सोहन लाल मूंदड़ा और अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर विशाल कुमार मिंज मौजूद रहे। नितिन प्रकाश ने अपने संबोधन में जिले में हो रही लगातार शतरंज गतिविधियों की सराहना की और कहा कि बच्चों की भागीदारी उत्साहवर्धक है। दीपेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि शतरंज ऐसा खेल है जिसमें हर प्रतिभागी विजेता होता है क्योंकि हारने वाला भी अनुभव और सीख लेकर जाता है।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह आयोजन आगामी रुंगटा सीमेंट अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी का हिस्सा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता से कई अनरेटेड खिलाड़ी रेटेड खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे।
प्रतियोगिता में कुल स्कोर के आधार पर मनीष शर्मा ने पांच अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनिष्क कुमार, समृद्धि प्रिया, बसंत खंडेलवाल और विश्वदीप ठक्कर चार अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय से पंचम स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में हर्ष मुरारका प्रथम, कृष्णा जालान द्वितीय, सनातन बारी तृतीय, शास्मित त्रिपाठी चतुर्थ और गणेश सिंकू पंचम स्थान पर रहे। अंडर-15 बॉयज वर्ग में आदित्य वर्धन शर्मा ने बाजी मारी, जबकि श्रीदास पिरोजीवाला दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-15 गर्ल्स वर्ग में ऋषिका शर्मा ने पहला और अदिति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मंच संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुब्रत चंद्र त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अर्पित खिरवाल, अनंत लाल विश्वकर्मा, कन्हैया पांडे, ईशान चौबे, सूरज टीयू, समीर पूर्ति समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक