Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 31 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने रविवार को जिले के कई सड़कों का शिलान्यास किया। कोडरमा प्रखंड के लोहासीकर से वृंदा तक सड़क निर्माण, मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह में पथ निर्माण, कोडरमा के गोलवाढाब मंदिर से गेंदवाडीह तक पथ निर्माण और कोडरमा प्रखंड के वीरजामू विक्टोरिया पब्लिक स्कूल से जयनगर आरईओ रोड का निर्माण का शिलान्यास किया।
मरकच्चो प्रखंड के चौपनाडीह स्थित बैंक आफ इंडिया मोड़ से डेगन राणा घर तक व गायत्री चेतना केन्द्र से आरईओ रोड पूरब नाला तक जाने वाले ग्रामीण पथ का भूमि पूजन रविवार को विधायक डा. नीरा यादव ने फीता काट और नारियल फोड़ कर किया। उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ 59 लाख की लागत से कराया जाएगा।
मौके पर विधायक डा. यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें ही होती है। उक्त सड़क के जर्जर अवस्था में रहने से यहां के स्थानीय ग्रामीणों को काफी असुविधा होती थी। इस सड़क को बनाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से वर्षो से की जा रही थी। उक्त सड़क बनने की खबर सुन स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए थे।
पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनता ने विधायक का आभार जताया। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, महामंत्री विजय यादव, हेमिया देवी, मंडल अध्यक्ष सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर