नक्सलियों के हाथों मारे गए शिक्षादूत कल्लू ताती का किया गया अंतिम संस्कार
बीजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती शुक्रवार शाम स्कूल से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर
शिक्षादूत कल्लू ताती का किया गया अंतिम संस्कार


बीजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती शुक्रवार शाम स्कूल से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। नेन्द्रा प्राथमिक शाला के शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी। कल्लू ताती मूल रूप से तोड़का गांव के निवासी थे। इस घटना के बाद से सिर्फ गांव में ही नहीं, बल्कि उस इलाके में पदस्त सभी शिक्षादूतों में दहशत व्याप्त है। आलम यह है कि अब शिक्षादूत सरकार से सुरक्षा की मांग करने लग गए हैं। यही नहीं बल्कि अब वे स्कूल जाने से भी भय खाने लगे हैं। इसी दहशत के बीच आज रविवार काे नक्सलियों के हाथों मारे गए शिक्षादूत कल्लू ताती का तोड़का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अब तक बीजापुर और सुकमा में कुल सात शिक्षादूत नक्सली हिंसा का शिकार हो चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे