Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 31 अगस्त (हि.स.)। आगामी त्याेहार दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लालकुआँ से कोलकाता के लिए त्याेहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 सितम्बर से 13 नवम्बर तक हर गुरुवार लालकुआँ से चलेगी, जबकि वापसी में 06 सितम्बर से 15 नवम्बर तक हर शनिवार को कोलकाता से रवाना होगी। हालांकि 25 सितम्बर और 27 सितम्बर को यह ट्रेन नहीं चलेगी। कुल 10 फेरे इस ट्रेन के होंगे।
इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत रूट और समय तय नंबर 05060 लालकुआँ-कोलकाता त्यौहार विशेष गाड़ी लालकुआँ से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी। यह किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल और नैहाटी होते हुए दूसरे दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुँचेगी। वापसी में 05059 कोलकाता-लालकुआँ स्पेशल सुबह 5 बजे कोलकाता से चलेगी और उपर्युक्त स्टेशनों से होकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे लालकुआँ पहुँचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे। इनमें एक जनरेटर सह लगेज वैन, एक एलएसएलआरडी, चार सामान्य कोच, छह स्लीपर, चार एसी तृतीय इकोनॉमी, एक एसी द्वितीय और एक एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारों पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है। इसके संचालन से पूर्वांचल और कोलकाता जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार