नेत्रहीनों को रोशनी देना है सबसे बड़ा दान - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा में नेत्र कुंभ को सेवा एवं समरसता का अद्भुत संगम बताया। उन्होंने कहा कहा कि बाबा रामदेव के भाद्रपद मेले में हो रहा यह आयोजन स्वयं में पुण्य का सर्जक है। लक
Photo


Photo


Photo


जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा में नेत्र कुंभ को सेवा एवं समरसता का अद्भुत संगम बताया। उन्होंने कहा कहा कि बाबा रामदेव के भाद्रपद मेले में हो रहा यह आयोजन स्वयं में पुण्य का सर्जक है। लक्षाधिक लोगों तक नेत्र सेवा पहुंचाना एक अभिनंदनीय प्रयास है। इस सेवा संकल्प से जुड़े प्रत्येक चिकित्सक, स्वयंसेवक और आयोजक का उन्होंने हार्दिक अभिनंदन किया। इसे जनकल्याण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।

शेखावत ने रविवार को रामदेवरा में आयोजित नेत्र कुंभ शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में उपस्थित चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और आयोजकों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। शेखावत ने स्वयं का ब्लड प्रेशर चेक करवाया। रोगियों की सुविधा और सेवा के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेत्रहीनों को रोशनी देना सबसे बड़ा दान है और नेत्र कुंभ इस पुण्य कार्य को समर्पित है।

शेखावत को बताया गया कि मेले के दौरान अब तक 83 हजार से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की जा चुकी है। 75 हजार से अधिक जरूरतमंदों को चश्मे व अन्य उपकरण वितरित किए गए हैं। यह पहल नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अनूठा उदाहरण बन चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर