Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आज रविवार काे किया गया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उनमें अनुशासन व खेल भावना का विकास करना रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे शामिल हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है। एक जीतता है तो दूसरा सीखता है। खिलाड़ी को प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। हारकर जीतने वाले को ही असली बाजीगर कहा जाता है। महापौर ने बच्चों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हैं, बल्कि आत्मविश्वास, एकाग्रता और अनुशासन भी सिखाते हैं।
इस दाैरान रतन लाल जैन, क्लब की अध्यक्ष रेशमा चामड़िया, सचिव डॉ. प्रीति आजाद, डॉ. सरिता थॉमस, अरुणा जोबनपुत्रा, रीता माने, मोहिनी राठी, दीपिका सोनी, चंदनबाला मोदी, दिव्या कृष्णमूर्ति, सुषमा झा, मनी पिल्लई, विनीता अग्रवाल, पूजा जैन, अंशु गोंदी, तुषा सिंह, ममता राणा, रजनी, श्वेता कपूर सहित बड़ी संख्या में क्लब की सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। टूर्नामेंट में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे