अवैध गुटखा परिवहन मामले में ट्रक मालिक पर 29.96 लाख का लगा जुर्माना
जशपुर, 31 अगस्‍त (हि.स.)। जीएसटी विभाग ने जशपुर पुलिस की कार्रवाई के आधार पर अवैध रूप से गुटखा और तंबाकू का परिवहन करने वाले ट्रक मालिक पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है। म‍िली जानकारी के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को ऑपरेशन आघात के तहत थान
अवैध गुटखा और तंबाकू जब्‍ती कार्रवाई करती जशपुर पुल‍िस


जशपुर, 31 अगस्‍त (हि.स.)। जीएसटी विभाग ने जशपुर पुलिस की कार्रवाई के आधार पर अवैध रूप से गुटखा और तंबाकू का परिवहन करने वाले ट्रक मालिक पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है।

म‍िली जानकारी के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को ऑपरेशन आघात के तहत थाना लोदाम पुलिस ने नेशनल हाइवे-43 पर मंडी बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का ट्रक पकड़ा था। यह ट्रक रायपुर से बोकारो (झारखंड) की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रोके गए ट्रक में चालक ने डिटर्जेंट पाउडर ले जाने की रसीद दिखाई, लेकिन पुलिस को शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू बरामद हुआ। ट्रक चालक की पहचान राशिद खान (40 वर्ष), निवासी फिरोजपुर, जिला महू, हरियाणा के रूप में हुई। वह माल के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने पूरे माल और ट्रक को जब्त कर दिया और आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जीएसटी विभाग को भेजा। जांच पूरी होने पर जीएसटी विभाग ने आरोप‍ित ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने रव‍िवार को बताया कि, जशपुर पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद का परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर