बलरामपुर : घर में चंगाई सभा आयाेजित कर धर्म पर‍िवर्तन कराने का आराेप, पुलिस और एसडीएम की संयुक्त टीम ने दी दबिश, दाे हिरासत में
बलरामपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के आदिवासीय बाहुल्य क्षेत्र सामरीपाठ के इदरीपाठ गांव के एक घर में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन के मामले की सूचना पर रव‍िवार को एसडीएम, पुलिस और हिन्दू संगठन से जुडे लोग मौके पर पहुंचे। रव‍िवार को ग्रामीणों की
सामरीपाठ में चंगाई सभा की आड़ में आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप


बलरामपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के आदिवासीय बाहुल्य क्षेत्र सामरीपाठ के इदरीपाठ गांव के एक घर में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन के मामले की सूचना पर रव‍िवार को एसडीएम, पुलिस और हिन्दू संगठन से जुडे लोग मौके पर पहुंचे।

रव‍िवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस और एसडीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर एक घर में चल रहे सभा को बीच में ही रुकवाया गया। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि, चंगाई सभा की आड़ में भोले भाले आदिवासियाें काे प्रलाेभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।

इस दौरान हिन्दू संगठन और आयोजकों के बीच जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक सभा में पुरुष और महिला दाेनाें मिलाकर करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में भी ली है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सामरीपाठ थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, सभा में करीब 45 से 50 महिला और पुरुष मौजूद थे। पुलिस ईश्वरीय लाल खलखो और घर मालिक इरनियूष बीरिजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय