गुलदार ने किया बच्चे पर हमला, मां ने शोर मचाकर बचाया
बिजनौर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद में जंगली जानवराें काे उत्पात नहीं खत्म हाे रही है। इसी क्रम में मण्डावर थाना क्षेत्र के जंगल में माता पिता के साथ गए एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दाैरान बच्चे का शाेर सुनते ही मां दाैड
अस्पताल में बच्चे का इलाज कराते हुए


बिजनौर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद में जंगली जानवराें काे उत्पात नहीं खत्म हाे रही है। इसी क्रम में मण्डावर थाना क्षेत्र के जंगल में माता पिता के साथ गए एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दाैरान बच्चे का शाेर सुनते ही मां दाैड़ पड़ी। मां की ललकार सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग निकला।

मण्डावर के गांव किशनबाग रविवार की सवेरे नौभार सिंह अपनी पत्नी ब्रह्मवती और 5 वर्षीय बेटे भव्य कुमार के साथ अपने खेतों में गए थे। बच्चा अपनी मां के पास खेत में बैठा हुआ था और पिता पानी लेने पास स्थित हैडपंप पर गथा था, तभी गन्ने के खेत से एक गुलदार आया और बच्चे के ऊपर हमला कर दिया। गुलदार काे देख मां ने शोर मचाने लगे और अपने बच्चे काे बचाने दाैड़ पड़ी। आवाज सुनकर आसपास के किसान व पिता भी आ गए। इस बीच गुलदार बच्चे काे छाेड़कर भाग गया।

ग्रामीणों की जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव वालों का कहना है की बच्चे के पास मां बैठी हुई थी, अगर वह पास में न होती तो गुलदार बच्चों को निवाला बना लेता। वन विभाग के दरोगा रूचित चौधरी ने बताया कि गुलदार के पदचिन्ह मिले हैं। क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र