Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित टेकलगुड़म नाला में बाढ़ का पानी चढ़ने से बीजापुर से हैदराबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-163 पिछले 24 घंटे से पूरी तरह बंद है। वर्तमान स्थिति में नाले पर पानी का बहाव कम नहीं हुआ था। सड़क के ऊपर लगभग चार फीट पानी बह रहा है, जिससे मार्ग को पार करना खतरनाक हो गया है। इस कारण भोपालपटनम-तारलागुड़ा और एटूनगरम-हैदराबाद मार्ग भी बाधित हैं। मार्ग बंद होने से दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। कई वाहन चालक और यात्री रात भर सड़क किनारे फंसे रहे। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बीजापुर से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जा रही है। गोदावरी के बढ़ते जलस्तर और नेशनल हाईवे के अवरुद्ध होने से आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बस्तर संभाग में भारी बारिश ओ जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया था, 2 दिन पहले बस्तर संभाग के कई गावों का संपर्क मख्यालयों से कट गया था । दंतेवाड़ा में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी, अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हाेने लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे