सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने सुनी पीएम के मन की बात
अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपने आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पीएम की मन की बात सुनी।पीएम के मन की बात को देशवाणी करार देते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमं
अररिया फोटो:विधायक पीएम के मन की बात सुनते


अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपने आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पीएम की मन की बात सुनी।पीएम के मन की बात को देशवाणी करार देते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन को बात देशवासियों में प्रेरणा देने का काम करती है और बताता है कि देश किस तरह विकास के राह पर सतत प्रयत्नशील है। मौके पर विधायक के साथ भाजपा नेता मनोज झा,पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह, अवधेश मंडल,सिंघेश्वर ऋषिदेव अरविंद साह,धनजीत मंडल, सनी ऋषिदेव, रूपचंद ऋषिदेव, कुंजल ऋषिदेव,राहुल केसरी, उत्सव केसरी, अग्नि देवी, सितम देवी, झलकी देवी,गीता देवी, रीता देवी, बीना देवी, चंद्रिका देवी, चूलिया देवी, बाला देवी, विजय ऋषिदेव,मनु ऋषिदेव, चालू दास, हरिश्चंद्र राय, पवन राय, आलोक सिंह अभिजीत पांडे, दीपक ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव, प्रेम केशरी आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर