श्रीराम सेना की बैठक में साप्ताहिक भंडारा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने पर बनी सहमति
अररिया 31 अगस्त(हि.स.)।फारबिसगंज के बड़ा शिवालय में श्रीराम सेना का बैठक रविवार को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरुण सिंह ने किया। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई, और श्रीराम सेना के साप्ताहिक भंडारा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने का निर्णय लि
अररिया फोटो:श्री राम सेना के कार्यकर्ता


अररिया 31 अगस्त(हि.स.)।फारबिसगंज के बड़ा शिवालय में श्रीराम सेना का बैठक रविवार को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरुण सिंह ने किया। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई, और श्रीराम सेना के साप्ताहिक भंडारा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एकमेव स्वर में संगठन से और समान विचारधारा के लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने कहा कि श्रीराम सेना हमेशा से हिंदुत्व की आवाज रहा है और हिंदु हित हमारा प्राथमिकता है। किशु ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। बैठक समाप्ति के बाद सभी कार्यकर्ता श्रीराम सेना के साप्ताहिक भंडारा में पहुँचकर भंडारा का आयोजन किया। भंडारा में आज लगभग 12 सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर