Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। पीएम के मन की बात कार्यक्रम संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकसित भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों को स्वर है।उक्त बातें भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू की अगुवाई में भाजयुमो जिला मंत्री करण सिंह, नगर उपाध्यक्ष आयुष कुमार,नगर महामंत्री संदीप कुमार संग मन की बात कार्यक्रम के 125 वें कड़ी को बूथ संख्या 155 पर टीवी पर सुनने के बाद कही।
भाजपा नेताओं ने संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम ने बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने वाले सुरक्षा बलों और नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने जम्मू कश्मीर में खेल प्रतियोगिताओं, सौर ऊर्जा, ऑपरेशन पोलो और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात की तथा नागरिकों को त्योहारों के दौरान मेक इन इंडिया उत्पाद खरीदने और त्योहारों को स्वदेशी गर्व के साथ मनाने की अपील की तथा स्वच्छता बनाये रखने के महत्व की भी याद दिलाई।
भाजपा नेता कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल की नुकसान की घटना पर दुःख जताया इसके अलावे उन्होंने खेल की बात की। पीएम ने नारा दिया कि जो खेलता है वही खिलता है। उन्होंने श्रीनगर में आयोजित हुए खेलो इंडिया वॉटर गेम्स की तारीफ की साथ ही पुलवामा में क्रिकेट की लोकप्रियता पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के दो खिलाड़ियों से भी बातचीत किया।
मौके पर भाजयुमो के विपुल सिंह आदित्य गुप्ता, आईटी सेल संयोजक शुभम राय अंकित कुमार, करण भारद्वाज, बबलू मंडल आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर