उपद्रव के दौरान लापरवाही बरतने पर, पीआरवी में तैनात सिपाहियों को एसपी ने किया सस्पेंड
उरई, 31 अगस्त (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक कपल का वीडियो बनाने को लिखकर हिंसा भड़क गई थी इस घटना में दो बाईकों को आग लगा दी गई लेकिन इस दौरान पीआरबी की गाड़ी वहां से गुजरी फिर भी उपद्रवियों को रोकने की कोशिश नहीं की गई। दो
जानकारी देते एसपी


उरई, 31 अगस्त (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक कपल का वीडियो बनाने को लिखकर हिंसा भड़क गई थी इस घटना में दो बाईकों को आग लगा दी गई लेकिन इस दौरान पीआरबी की गाड़ी वहां से गुजरी फिर भी उपद्रवियों को रोकने की कोशिश नहीं की गई। दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम में सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है आकर वह है कोतवाली में इसकी सूचना पहुंचा देते तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। इसी लापरवाही को देखते हुए शनिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने पीआरबी में तैनाद तीन जवानों को निलंबित कर दिया है साथ हीं दो होम गार्डों के निलंबन के लिए पत्र लिखा है।

बता दें कि उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कालपी बस स्टैंड पर एक कपल का वीडियो बनाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस बवाल में काफी हिंसक झड़प हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही जांच के दौरान पता चला कि सुरक्षा में तैनात पीआरबी जवानों के लापरवाही भी सामने आई है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने 5700 पीआरबी में तैनात आरक्षी अवध किशोर, महिला आरक्षी मधु, महिला आरक्षी भारती चौहान के द्वारा लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्यता लापरवाही सामने आने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं दो अन्य होमगार्डों के लिए पत्र लिखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा