पुलिया के नीचे मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका
पश्चिमी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम(चाईबासा) जिले के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में रविवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव के पास बने एक पुलिया के नीचे खून से लथपथ हालत में पाया गया। मृतक की
मृतक मंगता तियू और भीड़


पश्चिमी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम(चाईबासा)

जिले के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में रविवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव के पास बने एक पुलिया के नीचे खून से लथपथ हालत में पाया गया। मृतक की पहचान गांव के ही मांगता तियु (64)के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि मांगता तियु शनिवार रात रोजाना की तरह घर के पास बैठे थे। कुछ देर बाद उन्होंने परिवार को बताया कि वे पूजा करने जा रहे हैं और इसके बाद वे घर से निकल गए, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण बकरी चराने निकले तो पुलिया के नीचे उनका शव पड़ा मिला।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के चेहरे और सिर पर गहरी चोटों के निशान हैं। पास में खून से सना पत्थर भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या की गई है।

सूचना पाकर पांड्राशाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक