Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 31 अगस्त (हि.स.)।
मैथिली साहित्य महासभा नई दिल्ली द्वारा मैथिली साहित्य में योगदान के लिए युवाओं को प्रतिवर्ष दिया जाने वाला मैसाम युवा सम्मान इस वर्ष सुपौल की रहनेवाली युवा कवयित्री दीपिका चन्द्रा को दिया जाएगा । यह महत्वपूर्ण पुरस्कार दीपिका को उनकी प्रकाशित कविता संग्रह चौकठिसँ चान दिस के लिये प्रदान किया जाएगा।
विगत शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी है । सम्मान के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल और पच्चीस हजार नकद राशि आगामी 21 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के कान्स्टीच्यूशन क्लब में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के बेलापट्टी की रहनेवाली दीपिका चन्द्रा बहुआयामी प्रतिभा की धनी है और निरन्तर रोटी बैंक , वृक्षारोपण आदि सामाजिक गतिविधि में संलग्न रहा करती हैं । साहित्य में सक्रियता के अतिरिक्त समाजसेवा,खेलकूद आदि में निरन्तर उपलब्धियाँ हासिल करती आ रही है ।
दीपिका को मैसाम युवा सम्मान दिए जाने की घोषणा पर प्रसिद्ध साहित्यकार डा. सुभाष चन्द्र यादव , केदार कानन , सुस्मिता पाठक , आशीष चमन , संजय वशिष्ठ , रामकुमार चौधरी , रामकुमार सिंह , रेणु कुमारी झा , कुमार विक्रमादित्य , सर्वेश झा , संजय झा आदि ने बधाई दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार